Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDistrict Administration Prepares for Mahashivratri Festival in Shivdwar

आपसी सामंजस्य के साथ मनाए महाशिवरात्रि का पर्व

Sonbhadra News - घोरावल में शिवद्वार में महाशिवरात्रि मेला सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बैठक की। अधिकारियों ने मंदिर परिसर की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। धर्मगुरुओं से शांति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
आपसी सामंजस्य के साथ मनाए महाशिवरात्रि का पर्व

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। शिवद्वार में आयोजित किए जाने वाले महाशिवरात्रि मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने श्निवार को मंदिर परिसर में विभिन्न सरकारी विभागों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई। इस दौरान आवागमन और मंदिर परिसर की व्यवस्था में किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बनने पाए, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए। मंदिर परिसर में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, एसडीएम राजेश सिंह, सीओ राहुल पांडेय ने महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल मनाने की अपील की। विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, विकास विभाग, नगर पंचायत, पुलिस, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों-कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक के बाद अधिकारियों ने नायब तहसीलदार विदित तिवारी, एसएचओ कमलेश पाल के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। धर्मगुरूओं के साथ बैठक करते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर आपसी सामंजस्य, शांति, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई। प्रधान पुजारी सुरेश गिरी और अन्य लोगों ने स्ट्रीट लाइट, रिपेयरिंग, पानी टैंकर आदि की व्यवस्था किए जाने, समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। इस मौके पर एडीओ पंचायत रामचंद्र, सीएचसी अधीक्षक डा. नरेंद्र सरोज, चौकी प्रभारी रामज्ञान यादव, ग्राम विकास अधिकारी जावेद अख्तर, श्रीकांत दुबे, ग्राम प्रधान सियाराम यादव, सूर्यकांत दुबे, रविंद्र मिश्रा, रामसूचित गिरि अजय गिरि, शिवराज गिरि आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें