Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDispute Over Land Ownership Leads to Assault on Woman in Khagiya Village

महिला से मारपीट में पांच के खिलाफ केस

Sonbhadra News - घोरावल के खगिया गांव में जमीन कब्जेदारी को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ विवाद किया और मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 14 Dec 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

घोरावल, हिटी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खगिया गांव मे जमीन कब्जेदारी की बात को लेकर कुछ लोग महिला से विवाद व मारपीट कर लिए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है। खगिया निवासी चंद्रावती पत्नी कम्मल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के रहने वाले बुद्धि सागर विश्वकर्मा और उनके तीन पुत्र सुदामा, दुर्गा प्रसाद, संजय विश्वकर्मा तथा कन्हैया विश्वकर्मा जमीन कब्जेदारी की बात को लेकर एक राय होकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके पक्ष के साथ गाली गलौज किए व लात घूसे से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कपड़ा फाड़कर नग्न कर दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पीड़ित महिला से मिली तहरीर पर मामले से जुड़े आरोपित बुद्धि सागर, सुदामा, दुर्गा प्रसाद, संजय विश्वकर्मा तथा कन्हैया विश्वकर्मा के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें