Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDispleasure expressed over incomplete preparations in Babni and Myorpur

बभनी और म्योरपुर में अधूरी तैयारियों पर जताई नाराजगी

Sonbhadra News - सोनभद्र। हिटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए प्रेक्षक ने मंगलवार को दुद्धी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 27 April 2021 09:20 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र। हिटी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए प्रेक्षक ने मंगलवार को दुद्धी तहसील के बभनी, दुद्धी और म्योरपुर विकास खण्ड का दौरा कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। बभनी और म्योरपुर में तैयारी अधूरी मिलने पर आरओ को फटकार लगाई।

बभनी प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को बभनी ब्लाक कार्यालय पर प्रेक्षक अपर मण्डलायुक्त विन्ध्यांचल मण्डल रमेश चन्द्र ने ब्लाक कार्यालय का निरिक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम सहित बरेकेडिंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी ली । तैयारियां अधूरी होने पर आरओ को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही पर कार्यवाही सुनिश्चित है। उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र पौत्स्यायन भी रहे। उनके निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामदर्शन ,खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। प्रेक्षक ने दुद्धी ब्लॉक का दौरा किया। उन्होंने एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव से तैयारियों के बाबत जानकारी ली। तैयारियों को देखकर संतोष जताया। उसके बाद भाऊ राव देवरस पीजी कालेज जाकर वहां बने स्ट्रांग रूम का भी मुआयना किया। उनके साथ इस दौरान एडीओ एजी संतेश कुमार ,ब्लॉक एकॉउंटेंट आरबी यादव के साथ प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मौजूद रहें|

म्योरपुर ब्लॉक और मतगणना स्थल का मंगलवार को चुनाव प्रेक्षक रमेश चन्द्र ने जायजा लिया। तैयारी में कमी पाये जाने पर आरओ को फटकार लगाते हुए तैयारी पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि कमी पाई गई तो जिमेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पौत्स्यान ने बताया कि प्रेक्षक ने रास पहरी स्थित श्री राम डिग्री कालेज में पत पेटी रखने और मतगड़ना कराये जाने वाले स्थान का निरीक्षण किया। फिर ब्लाक कार्यालय पहुंचे। वहां समीक्षा कर तैयारी पूरी करने को कहा। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर जाने वालों को साथ में मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने पर भी बल दिया। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा, एडीओ पंचायत अजय सिंह ,सुरेन्द्र कुमार आदि मैजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें