डिजिटल मीडिया के दौर में जागरूक रहने की जरूरत
Sonbhadra News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में आयोजित विशेष शिविर में डिजिटल जागरूकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने डिजिटल युग में जागरूक रहने की आवश्यकता...

शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के चौथे दिन डिजिटल अवेयरनेस के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। चिल्का टांड स्थित पंचायत भवन में आयोजित शिविर के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने डिजिटल युग में भारत विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल मीडिया का दौर है ऐसे में हम सब लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। आज का दौरा बड़ा संवेदनशील है, ऐसे में खासकर युवाओं को सजग और जागरूक रहने की जरूरत है अन्यथा विकास के मुख्य धारा से अपने को जोड़ नहीं सकते। शिविर के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शक्तिनगर शाखा के प्रबंधक रवि शुक्ला ने कहा की आज के युग में मोबाइल बैंकिंग का जमाना है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से लेनदेन कर सकते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल, अभिषेक कुमार, ज्योति, हिमांशु, आर चित्र, अंतिम श्रीवास्तव, पूनम गरिमा, अनामिका आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।