Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रDemand to Resume Passenger Trains Amid COVID Minister Meets Rail Minister

कोरोना काल से बंद ट्रेनों को चलाने की राज्यमंत्री ने रेल मंत्री से की मांग

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। कोरोना काल में बंद ट्रेनों को फिर से चलाए जाने की

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 27 Sep 2024 04:54 PM
share Share

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। कोरोना काल में बंद ट्रेनों को फिर से चलाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को सूबे के राज्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र सौंपकर कटनी-चोपन पैसेंजर को फिर से चलाने की मांग की।

ओबरा विधायक और सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि सोनभद्र अत्यंत पिछड़ा हुआ जनपद है। यहां अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग अधिक निवास करते हैं। वर्ष 2019 से पहले कटनी चोपन पैसेंजर वाया सिंगरौली होकर चलती थी, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन से आम जनता के आवागमन में काफी आसानी रहती थी, लेकिन कोरोनाकाल में ट्रेन बंद होने के बाद वर्तमान समय में इस क्षेत्र के यात्रियों व रहवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर कटनी वाया सिंगरौली-चोपन पैसेंजर को तत्काल चालू कराया जाए। राज्य मंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेन चलाए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें