दुद्धी जिला बनाने को सौंपा ज्ञापन
रेणुकूट के मोर्चा अध्यक्ष पारसनाथ गुप्त ने उप जिलाधिकारी निखिल यादव को ज्ञापन सौंपकर दुद्धी को जिला बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 1999 से यह मांग की जा रही है और सरकार को जल्द ही निर्णय लेना...
रेणुकूट, हिटी। अनपरा और पिपरी को तहसील बनाकर दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष पारसनाथ गुप्त ने उप जिलाधिकारी निखिल यादव को ज्ञापन सौपा। उन्होंने कहा कि 1999 से दुद्धी को जिला बनाने की मांग चल रही है। सभी मानकों को पूरा करने के बावजूद अब तक दुद्धी को जिला नहीं बनाया जा सका है। हालांकि ओबरा को तहसील बनाकर सरकार ने इस दिशा में कुछ शुरुआत की है, परंतु उसके बाद मामला अटका हुआ है। सरकार को जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेकर दुद्धी को जिला बना देना चाहिए। इस मौके पर मोर्चा के महामंत्री सुरेश सिंह बहेलिया, अनिल सिंह, ओमप्रकाश दुबे, विजय पटेल, अंजनी यादव, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।