कोविड संक्रमितों की संख्या में गिरावट,मिले 85
Sonbhadra News - सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता जिले में एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या...
सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता
जिले में एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। लगभग एक महीने बाद ऐसा हुआ है जब कि एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या दो अंकों तक ही पहुंची है। सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों से 85 मरीज मिले हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज मिले मरीजों को मिलाकर अब तक जिले में कुल 160180 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,351 है। जबकि, मरने वाले मरीजों की संख्या 232 पहुंच चुकी है। विभाग के अनुसार म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र में मिले सबसे ज्यादा 50 मरीजों में से अधिकतर मरीज औद्योगिक प्रतिष्ठानों की आवासीय कॉलोनियों से मिले हैं। शेष विकास खण्ड क्षेत्रों में मिलने वाले मरीजों में अधिकतर मरीज ग्रामीण क्षेत्र से मिले हैं। म्योरपुर के अलावा बभनी विकास खण्ड क्षेत्र से 03, चोपन विकास खण्ड क्षेत्र से 01, दुद्धी विकास खण्ड क्षेत्र से 02, घोरावल विकास खण्ड क्षेत्र से 06 और राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र से 23 मरीज मिले हैं। राबर्ट्सगंज में मिले 23 मरीजों में से जो ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज मिले हैं, उसमें परासी दुबे, महुरिया, कुसरी, झकाही, गुरमा, छपका, बिचपई, चुर्क0 बघुवारी से चार, अतरवा, अमौली, चुर्क, सिलथन आदि क्षेत्र शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में ब्रह्म नगर, अशोक नगर, अखाड़ा मोहाल, विकास नगर से मरीज मिले हैं। म्योरपुर क्षेत्र में मिले 50 में से जिन ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज मिले हैं उनमें नेमना, नवाटोला, लोहबंध, कुंडाडीह से दो, किरबिल, करछी और कांचन शामिल है। इसके अलावा शेष मरीज औद्योगिक प्रतिष्ठानों की आवासीय कॉलोनियों से मिले हैं। घोरावल क्षेत्र में सथुआ, मझगवां, कौउथ से मरीज मिले हैं। दुद्धी में झारोखुर्द और बीडर गांव से मरीज मिले हैं। चोपन में एकमात्र मरीज कोटा से मिला है। बभनी में पोखरा, चकबकड़ा से मरीज मिले हैं।
लंबे अरसे बाद सोमवार का दिन जहां रोजाना मिलने वाले मरीजों के आंकड़ें में मात्र 85 मरीजों के साथ राहत लेकर आया है। वहीं जिले के दो विकास खण्ड क्षेत्रों में एक भी मरीज सोमवार को नहीं मिले हैं। इनमें चतरा और नगवां विकास खण्ड क्षेत्र शामिल है। रविवार को भी नगवां विकास खण्ड में कोई मरीज नहीं मिला था। ऐसे में यह लगातार दूसरा दिन है जबकि, इस विकास खण्ड क्षेत्र में कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।