Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDeath of bike riding aunt in road accident father-son serious

सड़क हादसे में बाइक सवार मौसी की मौत, पिता-पुत्र गंभीर

Sonbhadra News - चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मौसी की मौत हो गई तथा पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 24 Oct 2020 04:00 PM
share Share
Follow Us on

चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मौसी की मौत हो गई तथा पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जुगैल से राबर्ट्सगंज जा रहे थे। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व ब्रेकर की मांग को लेकर राजमार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन तिवारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद जाम समाप्त किया।जुगैल थाना क्षेत्र के गौरघट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय संजीवन अपने पिता 45 वर्षीय बैजनाथ पुत्र रामकिशुन व अपनी मौसी 43 वर्षीय गुजराती पत्नी राजपती निवासी टापू जुगैल को बाइक पर बैठाकर राबर्ट्सगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए ले जा रहा था। शनिवार की सुबह लगभग साढे़ 10 बजे जैसे ही वे चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे गुजराती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि संजीवन व उसके पिता बैजनाथ गंभीर रूप से घायल होकर वहीं अचेत हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल भिजवाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे व ब्रेकर की मांग को लेकर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने ब्रेकर और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी और चोपन प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को ब्रेकर बनवाए जाने और मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर एक घंटे बाद सुबह साढे़ 11 बजे ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें