डीएवी का सौरभ बना जेई एटीसी
Sonbhadra News - डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के पूर्व छात्र सौरभ गुप्ता का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर एजक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पद पर चयन हुआ है। सौरभ ने आईआईटी पटना से इंजीनियरिंग...
बीजपुर, हिटी। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर का पूर्व छात्र सौरभ गुप्ता का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर एजक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (जेई एटीसी) के पद पर चयन हुआ है। उनके चयन से विद्यालय एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सौरभ ने डीएवी से बारहवीं के बाद आईआईटी पटना से इंजीनियरिंग किया है। सौरभ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में हवन किया गया। प्राचार्य राजकुमार, समता सिंह, डॉ आरके झा, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभा सिंह, डीसी शुक्ला, मनोज पाण्डेय, पुष्पा पाण्डेय, मीना सिंह, राजलक्ष्मी शेषन, सर्वेश श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्याप्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।