Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCyclist Killed in Hit-and-Run Accident in Anpara Police Search for Driver

फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Sonbhadra News - अनपरा थाना क्षेत्र के काशीमोड़ पर एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर 45 वर्षीय साइकिल सवार श्रमिक उपेन्द्र ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू की है। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 21 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। शुक्रवार शाम अनपरा थाना क्षेत्र के काशीमोड़ पर अनिय्त्रिरत कार की चपेट में आकर साइकिल सवार श्रमिक 45 वर्षीय उपेन्द्र ठाकुर की मौके पर ही मौत और तीन अन्य घायलों के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कार में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जिस पर नम्बर प्लेट तक नही लगी थी। लगभग ढाई घंटे लगा जाम पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद समाप्त कराया। मृतक परिजनों ने बताया कि उपेन्द्र ड्यूटी से घर आ रहा था जब सामने से आ रही कार ने रांग साइड जाकर उपेन्द्र को मार दिया। मृतक परिजनों जिसमें पत्नी के साथ तीन बच्चे भी थे ,का रो रो कर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें