जिले के दूरस्थ क्षेत्र टापू में भी पहुंचा कोरोना
Sonbhadra News - कोरोना का संक्रमण अब जिले के दूरस्थ और दुरुह क्षेत्र चोपन ब्लाक के टापू में भी पहुंच गया। सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों में मिले कुल 19 लोगों में दो लोग टापू गांव के निवासी हैं। आज रेनुसागर...
कोरोना का संक्रमण अब जिले के दूरस्थ और दुरुह क्षेत्र चोपन ब्लाक के टापू में भी पहुंच गया। सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों में मिले कुल 19 लोगों में दो लोग टापू गांव के निवासी हैं। आज रेनुसागर क्षेत्र से सबसे ज्यादा सात मरीज मिले हैं। अब जिले में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 637 पहुंच गई है। इसमें से 366 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमितों की सोमवार को जारी सूची के अनुसार चोपन ब्लाक के टापू गांव में 20 और 29 वर्ष के युवक संक्रमित मिले हैं। दोनों ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव हुए हैं। रेनुसागर क्षेत्र में पांच लोग रेनुसागर के और दो लोग परासी रेनुसागर के संक्रमित मिले हैं। यह लोग भी पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा पिपरी स्थित हास्पिटल कॉलोनी से एक और दुद्धी पांच लोग संक्रमित मिले हैं। दुद्धी में मिले संक्रमितों में एक कटौली गांव का निवासी है। शेष चार में क्रमश: मंडी समिति दुद्धी, वार्ड नंबर एक से तीन मरीज शामिल हैं। ककरी परियोजना कॉलोनी से दो और अनपरा परियोजना कॉलोनी से एक लोग संक्रमित मिले हैं। अनपरा मार्केट क्षेत्र से भी एक संक्रमित मिला है।
सीएमओ डॉ. एसके उपाध्याय के अनुसार टापू गांव में संक्रमित मिले मरीजों के घर और आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया चल रही है। परियोजनाओं कॉलोनी में मिले संक्रमितों के घरों को सेनेटाइज वहां के प्रबंधन की ओर से कराया जा रहा है। दुद्धी, पिपरी और परासी में मिले संक्रमितों के यहां भी सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गांवों के प्रधानों को संबंधित घरों के आगे बांस-बल्ली लगाने को कह दिया गया है। जो घर पर भी आइसोलेट रहना चाहते हैं, उनके लिए कोविड-19 के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। बाकियों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।