Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रCook Union Protests for Pending Payments and Rights in Sonbhadra

बकाया मानदेय की मांग को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र, संवाददाता। बकाया मानदेय सहित सात सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को रसोइयां संघ

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 22 Nov 2024 06:11 PM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता। बकाया मानदेय सहित सात सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को रसोइयां संघ ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की चेतावनी दी। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

रसोइयों ने कहा कि आज तक मानदेय की राशि भी आज तक कभी भी नियमित रूप से नहीं मिली। वर्तमान समय में भी कई माह का मानदेय बकाया है। हम लोगों का नवीनीकरण के नाम पर मनमाने ढंग से निष्कासन आम बात हो गई है। धुंआ मुक्त प्रदेश में हम जुगाड़ की लकड़ी में खाना पकाने के लिए बाध्य है। गैस सिलेंडर खाना बनाने के लिए नहीं मिल रहा है। खाना बनाने के साथ सफाई कर्मचारी से लेकर चपरासी तक के सारे काम करने पड़ते हैं। रसोइयों ने मांग किया कि न्यूनतम वेतन और वर्ष 2005 से अब तक का एरियर भुगतान कराया जाय। भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुरूप रसोईया कर्मियों के स्थाई करण, न्यूनतम वेतन, ईएसआई व ईपीएफ की सुविधा, सेवा निवृत्ति पर पेंशन की सुविधा की गारंटी की जाय। अब तक सम्पूर्ण बकाया मानदेय तत्काल भुगतान किया जाए, पूरे 12 माह का मानदेय अनुमन्य किया जाए, सभी विद्ययालयों को एक सर्कुलर जारी किए जाने वाले दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए। विद्यायालयों के बंद किए जाने की दशा में रसोईया कर्मियों को भी अन्य विद्यालयों में समायोजित किया जाय। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा, शांति देवी, संगीता, गीता, धनशीला, संजू, विमली, चंपा, अनिता आदि रसोइयां मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें