आउटसोर्सिंग श्रमिकों ने काम किया ठप
Sonbhadra News - अनपरा के एनसीएल परियोजना में आउटसोर्सिंग कम्पनी के संविदा श्रमिकों ने काम रोक दिया। श्रमिकों का आरोप है कि कोल इंडिया द्वारा बोनस देने के आदेश के बावजूद कम्पनी ने भुगतान नहीं किया। कम्पनी प्रबन्धन का...
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की निगाही परियोजना में गुरुवार सुबह आउटसोर्सिंग कम्पनी में कार्यरत तमाम संविदा श्रमिकों ने काम ठप कर दिया। आरोप लगाया कि कोल इंडिया प्रबन्धन के दीपावली पर बोनस (पीएलआई) देने के स्पष्ट आदेश के बाद भी संविदा कम्पनी डीबीएल द्वारा अभी तक भुगतान नही किया गया है। इस बाबत कम्पनी प्रबन्धन और श्रमिक नेताओं का कहना है कि कोल इंडिया प्रबन्धन द्वारा संविदा कम्पनी को बोनस भुगतान सुनिश्चित करना है जिसके बाद ही एनसीएल प्रबन्धन से उसकी प्रतिपूर्ति होगी लेकिन संविदाकम्पनी एडवांस मांग रही है जो देय नही है। इस बात को लेकर फिलहाल शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन श्रमिकों को दिया गया जिसके बाद मामला लगभग दो घंटे बाद शांत हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।