अतिक्रमण से लटका सीसी रोड का निर्माण
ग्राम पंचायत मिसरा में एनसीएल कृष्णशिला परियोजना के सीएसआर द्वारा लाखो रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीसी रोड व नाली का कार्य लटक गया...
ग्राम पंचायत मिसरा में एनसीएल कृष्णशिला परियोजना के सीएसआर द्वारा लाखो रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीसी रोड व नाली का कार्य लटक गया है। सड़क पर अतिक्रमण को इसकी वजह बताते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर कार्य मुक्कमल कराने की मांग की है। गांव के गौतम पान्डेय, शैलेंद्र पान्डेय, शशीभूषण, बृजेश पान्डेय आदि लोगो ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण के लिये एनसीएल ने कार्य शुरू कर दिया लेकिन बीच में ही गांव के ही कुछ लोगों द्वारा खड़ंजे पर अतिक्रमण कर लिया है जिससे लगभग बीस मीटर की सीसी रोड व नाली बनने में समस्या उतपन्न हो गयी है। हालात यह है कि लगभग एक वर्ष पूर्ण होने के वावजूद छह सौ मीटर सीसी रोड व नाली निर्माण अतिक्रमण के कारण मुक्कमल नहीं हो पा रहा है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के सुजीत पांडेय ने तहसील दिवस में इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी सोनभद्र से उचित कार्रवाई कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।