Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रConstruction Delayed for Government Intermediate Model School in Asnahar Village

माडल राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज के नाम जमीन आवंटित, नहीं शुरु हुआ निर्माण

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी के असनहर गांव में राजकीय इण्टरमीडिएट माडल विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 11 Nov 2024 10:18 PM
share Share

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी के असनहर गांव में राजकीय इण्टरमीडिएट माडल विद्यालय के लिए जमीन आवंटन के बाद भी निर्माण शुरु नहीं हो सका। इससे आवंटित जमीन पर अतिक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

बभनी ब्लाक में राजकीय इंटरमीडिएट मॉडल विद्यालय बनाए जाने के लिए वर्ष 2013 में पांच बीघा जमीन आवंटित कर दी गई। 11 वर्ष बाद भी विद्यालय सिर्फ कागजों तक ही सीमित हो गया। जमीन आवंटन के बाद भी निर्माण कार्य अब तक शुरु नहीं हो सका है। हालत यह है बगैर किसी के निगरानी के आवंटित भूमि पर अतिक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। विद्यालय के आवंटित भूमि के आस पास की भूमि पर लगातार निर्माण किया जा रहा है। कई खातों में आवंटित भूमि पर जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। अगर समय रहते भूमि का सीमांकन नहीं किया गया तो राजकीय इण्टरमीडिएट माडल विद्यालय की भूमि अतिक्रमण का शिकार हो जाएगी यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह का कहना है कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। फिर भी पता करवाते हैं। अगर विद्यालय के नाम जमीन आवंटित है तो उसका सीमांकन कराने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें