कांग्रेस ने किसान पद यात्रा निकाल सरकार को कोसा
Sonbhadra News - सोनभद्र। निज संवाददाता कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष रामराज गोड़ के...
सोनभद्र। निज संवाददाता
कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष रामराज गोड़ के नेतृत्व में राबटर्सगंज नगर में किसान पदयात्रा निकाला। इस दौरान नए कृषि कानून को वापस लेने, डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दामों को कम करने की मांग को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को कोसा।
इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश में आपातकाल जैसी स्थिति है किसान लगभग तीन महीने से दिल्ली बॉर्डर पर काले कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। किंतु सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है। वहीं दूसरी तरफ डीजल, पेट्रोल व गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता काफी परेशान हैं। मोदी ने चुनाव में कहा था डीजल और पेट्रोल के साथ-साथ महंगाई को कम करेंगे, किंतु जब से बीजेपी की सरकार आई है। लगातार डीजल पेट्रोल एवं खाद्य पदार्थों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि जनपद में भी किसान क्रय केंद्रों पर धान बेचने को लेकर काफी जद्दोजहद में लगे हुए हैं किसानों की समस्याओं को ना तो अधिकारी सुन रहे हैं और ना ही जिले के जनप्रतिनिधि ऐसे में किसानों की लड़ाई प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। इस मौके पर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अरविंद सिंह, जगदीश मिश्रा, जितेंद्र पासवान, विनोद तिवारी, बद्री गोड़, राजीव त्रिपाठी, शत्रुंजय मिश्रा, बाबूलाल पनिका, राजबली पांडेय, बृजेश तिवारी, उषा चौबे, संगीता श्रीवास्तव, अमित चौबे, कौशलेश पाठक, विवेक पटेल, आकाश वर्मा, निगम मिश्रा, दया शंकर पांडेय, लल्लू राम पांडेय, अमरेश देव पांडेय, नियामतुल्ला खान, विशिष्ट चौबे, मृदुल मिश्रा, शैलेंद्र चतुर्वेदी, बंशीधर पाण्डेय, मिक्कू, सालिग्राम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।