अनपरा बिजलीघरों में मानक से अधिक कोयला
Sonbhadra News - अनपरा के बिजलीघरों में गर्मियों के लिए कोयले की कोई कमी नहीं होगी। अनपरा बिजलीघर में 9.19 लाख टन और एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर में 2.55 लाख टन कोयला स्टॉक है। हालांकि, ओबरा बिजलीघर में कोयला की कमी है,...
अनपरा,संवाददाता। अनपरा के बिजलीघरों को आगामी गर्मियों में कोयला किल्लत से नही जूझना होगा। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में उत्पादन निगम के अनपरा और एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघरों में मानक से अधिक कोयला स्टाक मौजूद होना इसकी वजह बतायी जा रही है। हालांकि उत्पादन निगम के ही ओबरा बिजलीघर को समस्या से जूझना पड़ सकता है। इस बिजलीघर में कोयला स्टाक निर्धारित मानक का एक तिहाई से भी कम बताया गया है। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर में फिलहाल गुरुवार 16 जनवरी तक कुल 9.19 लाख टन कोयला मौजूद बताया गया है जो मानक का 156 प्रतिशत है। इस बिजलीघर में नारमेटिव कोयला स्टाक 5.90 लाख टन निर्धारित है। एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर में भी कोयला नारमेटिव कोयला स्टाक का लगभग 103 प्रतिशत तक पहुंच गया है। गुरुवार 16 जनवरी तक इस बिजलीघर में कुल 2.55 लाख टन कोयला मौजूद था जबकि मानक अनुसार कोयला 2.46 लाख टन होना चाहिए था। ओबरा बिजलीघर में हालात बेहतर नही है। इस बिजलीघर में महज 1.89 लाख टन कोयला ही मौजूद था जबकि नारमेटिव कोयला कम से कम 6.39 लाख टन होना चाहिए था। अंतिम तिमाही में यदि कोयला स्टाक नही बढा तो गर्मियों में इस बिजली घर को गम्भीर समस्या हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।