हाईवे पर जाम के झाम से दिलायें निजात
Sonbhadra News - अनपरा में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड से कोल माइन्स ऑफिसर्स एसोसिएशन ने रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की। प्रतिनिधियों ने बताया कि जाम के कारण एम्बुलेंस और यात्रियों को...
अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड से कोयला अधिकारियों के संगठन,कोल माइन्स आफिसर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर अनपरा से रेनुकूट के मध्य रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की। एनसीएल बीना अतिथि गृह में मिले प्रतिनिधि मंडल में शामिल अध्यक्ष सीएमओएआई बीना पीपी गुप्ता, सचिव एमके शुक्ला,संयुक्त सचिव नितिन कुमार जैन और श्रीकृष्ण राम ने बताया कि हाइवे पर जाम से हालात इतने खराब है कि आपतकाल हालात में मरीजों को लेकर वाराणसी जा रही एम्बुलेंस तक जाम में घंटो फंस जाती है। कई बार मरीज इलाज से पहले ही मौत का शिकार बन रहे है। बेहद जरूरी कार्य से वाराणसी से फ्लाइट पकड़ने जाने वाले यात्रियों की कई बार फ्लाइट तक छूट गयी है। इसका समाधान तभी सम्भव है जब राष्ट्रीय राज मार्ग -39 को औड़ी से हाथीनाल तक का फोरलेन निर्माण करा दिया जाये लेकिन बेहद खराब हालात के बावजूद निर्माण की प्रक्रिया ठंड़े बस्ते में पड़ी है। इसके अतिरिक्त रमना-कटनी रेल खंड का दोहरीकरण पूरा होने के बाद अब शक्तिनगर व सिंगरौली से दिल्ली,मुम्बई व अन्य स्थानों के लिए दैनिक सुपर फास्ट ट्रेनों के संचालन शुरू कराने की भी मांग रखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।