उत्पादन निगम ने सहरपुर जामरपानी कोल ब्लॉक से खींचे हाथ
Sonbhadra News - लगभग एक दशक तक की मेहनत के बाद उत्पादन निगम ने झारखंड के दुमका में सहरपुर जामरपानी कोल ब्लॉक को कोयला मंत्रालय को सौंप दिया है। इस खदान से कई विद्युत परियोजनाओं के लिए कोयला आपूर्ति होनी थी। कानून...

अनपरा,संवाददाता। लगभग एक दशक तक की मशक्कत के बाद भी कोयला खनन में असफल रहे उत्पादन निगम ने झारखंड के दुमका में आबंटित सहरपुर जामरपानी कोल ब्लॉक को कोयला मंत्रालय को सरेंडर कर दिया है। इस खदान से उत्पादन निगम की नयी विद्युत परियोजनाओं 1320 मेगावाट की ओबरा सी,1320 मेगावाट की जवाहरपुर,660 मेगावाट की हरदुआगंज विस्तार और इतनी ही क्षमता की पनकी विस्तार को कोयला आपूर्ति होनी थी। यह जानकारी शनिवार को प्रबन्ध निदेशक उत्पादन निगम डा रूपेश कुमार ने दामिनि अतिथि गृह अनपरा में विशेष वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि प्रमुख रूप से कानून व्यवस्था के खराब हालात से कोल ब्लॉक विकसित करने में परेशानी आयी जबकि इसको एक्सप्लोर करने के लिए सीएमपीडीआई को जिम्मेदारी दी गयी थी।
डा रूपेश कुमार ने बताया कि इन चारों नयी परियोजनाओं के लिए अब ब्रिज लिंकेज की जगह एसएलसी एलटी से कोयला लिंकेज के प्रयास किये जा रहे है। कोयला मंत्रालय के नये आक्शन से भी कोयला खान आंबटन का प्रयास उत्पादन निगम कर रहा है। उन्होने बताया कि अनपरा ई ,ओबरा डी प्रदेश सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी परियोजनाएं है जिनके लिए भी कोल इंडिया से कोयला आबंटन एनसीएल की जगह सीसीएल व एससीसीएल से होने से मुश्किल सामने आयी है। प्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा कोयला मंत्रालय स्तर पर वार्ता की जा रही है।उम्मीद है शीघ्र ही सकारात्मक हल मिलेगा और दोनों परियोजनाओं पर तेजी से काम आगे बढ़ सकेगा। इस मौके पर निदेशक तकनीकी इं अश्विनी त्रिपाठी , सीजीएम जेपी कटियार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। प्रबन्धन निदेशक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अनपरा की तीसरी और सातवीं तथा ओबरा की 11वीं और 13वीं इकाइयों का अनुरक्षण कराया जायेगा। दोनों ही बिजलीघर फिलहाल लगभग पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर रहे है। उत्पादन निगम के बिजलीघरों में पर्याप्त कोयला भण्डार है इससे उम्मीद है कि गर्मियों में प्रदेश को निगम बिजलीघरों से भरपूर बिजली मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।