टक्कर के बाद कोयला लदा ट्रक पलटने से लगी आग, लगा जाम
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-शक्तिनगर मार्ग पर वनदेवी मंदिर के पास
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-शक्तिनगर मार्ग पर वनदेवी मंदिर के पास शनिवार की भोर कोयला लदा ट्रक खाली ट्रक से टकरा कर पलट गया। इससे ट्रक के इंजन में आग लग गई। वहीं एक अन्य ट्रक की बोलेरो से टक्कर हो गई। इसके बाद तीनों ट्रकों के कारण वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद आग बुझाने केसाथ ही ट्रकों को किनारे कराकर जाम छुड़ाने का प्रयास शुरु कर दिया।
पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर में अनपरा की ओर से आ रहे कोयला लदे एक ट्रक की रेणुकूट की ओर से जा रहे खाली ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कोयला लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे के कुछ देर बाद अनपरा की ओर से ही आ रहे कोयला लदे दूसरी ट्रक से रेणुकूट से जा रही एक बोलेरो से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो का चालक अपना वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ। उधर कोयला लदे ट्रक के इंजन में आग लग गई और वह जलने लगी। कोयला लदी ट्रक का चालक वाहन से कूद कर भाग गया और अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हिंडाल्को के फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड ने ट्रक के इंजन में लगी आग को बुझाया जिससे ट्रक का सिर्फ केबिन जल सका और उसे पर लदा कोयला बच गया। पुलिस की तत्परता से बड़ी जनहानि भी नहीं हुई। इस घटना के बाद वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस ने क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को एक तरफ हटाया, जिससे दोपहर दो बजे के बाद आवागमन बहाल और और धीरे-धीरे वाहन निकलने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।