एसईसीएल चैम्पियन , एनसीएल उपविजेता
Sonbhadra News - कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता में एसईसीएल ने एनसीएल को हराकर चैम्पियनशिप जीती। एनसीएल उपविजेता रहा। मुख्य अतिथि डा विनय रंजन ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में कुल 87 मैच...
अनपरा,संवाददाता। कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता के मंगलवार शाम खेले गये फाइनल में एनसीएल को शिकस्त देकर एसईसीएल की टीम चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। मेजबान एनसीएल की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक कोल इंडिया डा विनय रंजन ने विजेता उप विजेता टीमों को पुरस्कृत करने के बाद विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी सीएमडी बी. साईराम ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीएल, कर्मियों एवं स्थानीय समाज के समग्र विकास के लिए हर तरह की भूमिका को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिता में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 87 मैच खेले गए जिसमें सभी टीमों से कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेन सिंगल्स में एसईसीएल से नेल्सन जतिन कुमार विजेता एवं निर्मल कुमार मिश्रा (एनसीएल) उपविजेता रहे। मेन डबल्स में एनसीएल से निर्मल कुमार मिश्रा एवं संदीप राज विजेता तथा एसईसीएल से अभिषेक द्विवेदी एवं देवेंद्र मीणा उपविजेता बने। इस मौके पर निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, सीआईएल वेलफेयर बोर्ड मेंबर्स-एनसीएल जेसीसी सदस्य ,महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा, मुख्यालय से महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स, अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।