Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCoal India production down by 4 1 percent

4.1 प्रतिशत कम हुआ कोल इंडिया का उत्पादन

Sonbhadra News - अनपरा।निज संवाददाता कोल इंडिया को चालू वित्तीय वर्ष के कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 4 Feb 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा।निज संवाददाता

कोल इंडिया को चालू वित्तीय वर्ष के कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो सकता है। जनवरी माह में कोल इंडिया की एनसीएल को छोड़ कोई भी कोयला कम्पनी अपने निर्धारित लक्ष्य की बात तो दीगर बीते साल के जनवरी के कोयला उत्पादन को हासिल करने में नाकाम रही है। नतीजतन जनवरी माह में कोल इंडिया महज 60.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर सकी जो बीते साल जनवरी के उत्पादन से 4.1 प्रतिशत कम रहा। चालू साल में 650 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये जूझ रही कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक कुल 453.3 मिलियन टन ही कोयले का ही उत्पादन किया है जो बीते साल से 0.4 प्रतिशत ही अधिक है।

एनसीएल का जनवरी में नौ प्रतिशत अधिक उत्पादन

जनवरी मे एनसीएल ने कुल 10.4 मिलियन टन कोयला खनन किया जो बीते साल जनवरी मे किये गये खनन से 9 प्रतिशत अधिक रहा। बीते साल जनवरी में एनसीएल ने9.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। कोल इंडिया की एसईसीएल जनवरी में बीते साल जनवरी के बराबर ही 15.5 प्रतिशत कोल उत्पादन कर पायी अन्य सभी कम्पनियां बुरी तरह पिछड़ गयी है। चालू वित्तीय साल में दो माह पूर्व तक कोल इंडिया की ईसीएल बीते साल से 10.5 प्रतिशत,बीसीसीएल 7.1 प्रतिशत,सीसीएल 0.5 प्रतिशत ,डब्लुसीएल 12 प्रतिशत और एसइसीएल 4 प्रतिशत पिछड रही है। एनसीएल जनवरी तक 94.6 मिलियन टन कोयला खनन कर बीते साल लगभग 6.2 प्रतिशत अधिक और एमसीएल 116.4 प्रतिशत कोयला खनन कर बीते साल 10.9 प्रतिशत अधिक कोयला खनन करने वाली कोल इंडिया की दो ही कोयला कम्पनी है जो निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के करीब पहुंच सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें