Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCITU District Committee Condemns Repression of Glass Industry Workers in Firozabad

जिला मंत्री की गिरफ्तारी पर जताया आक्रोश

Sonbhadra News - अनपरा,संवाददाता। सीटू जिला कमेटी की एक आवश्यक बैठक सीटू जिला कमेटी कार्यालय अनपरा

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 13 Jan 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। सीटू जिला कमेटी की एक आवश्यक बैठक सीटू जिला कमेटी कार्यालय अनपरा कालोनी में हुई जिसमें फिरोजाबाद में कांच उद्योग में लगे मजदूरों की आवाज उठाने पर कुछ पदाधिकारियो पर की गयी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की एक स्वर निंदा की गयी। मुख्य मंत्री से मांग की गयी कि फिरोजाबाद में कांच उद्योग में लगे मजदूरों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न, शोषण अत्याचार काम के घंटे 8 करने श्रम कानून के तहत उचित मजदूरी की मांग करने के कारण फिरोजाबाद के सहायक श्रमायुक्त ने कारखाना प्रबंधकों के इशारे पर कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ के जिला मंत्री भूरी सिंह यादव पर आरोप लगाकर एफआईआर कराई और उन्हे जेल भिजवाया है जो सरासर अन्याय, एवं तानाशाही पूर्ण रवैया को परिलक्षित करता है। मजदूरों की समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने वाले प्रतिनिधि को अनैतिक तरीके से पद एवं पावर का दुरुपयोग करते हुए जेल भिजवाने की कार्यवाही का सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सोनभद्र की जिला कमेटी विरोध करती है मुख्य मंत्री से मांग करती है कि श्रमिक नेता भूरीसिंह यादव को तत्काल रिहा किया जाए बैठक में कोल फील्ड लेबर यूनियन के महासचिव पी यस पांडे पन्नालाल शिवकुमार उपाध्याय संविदा श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल जितेंद्र सैयद अफजल हुसैन इत्यादि उपस्थित थे तथा बैठक का संचालन विशंभर सिंह सीटू जिला कमेटी सोनभद्र तथा अध्यक्षता यस के चौबे जिला अध्यक्ष सोनभद्र ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें