Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsChopan-Kudari Road Damage Causes Traffic Issues and Accidents

सड़क पर बिखरीं गिट्टियां और गड्ढे हादसे का बन रहे सबब

Sonbhadra News - चोपन-कुड़ारी मार्ग की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। मार्ग पर बड़े गड्ढे और बिखरी गिट्टियों के कारण बाइक सवार गिर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सड़क की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 28 Nov 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

चोपन। स्थानीय ब्लाक के चोपन-कुड़ारी मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बने बडे-बडे् गड्ढे और बिखरी गिट्टियों पर चलना दुश्वार हो गया है। चोपन सिंदुरिया से कुडारी होते हुए मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग से मध्य प्रदेश के साथ ही आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मार्ग की स्थिति यह है कि जगह-जगह बडे-बडे़ गड्ढे बन गए हैं और सड़क के गिट्टियां बिखरी हुई है। इससे बाइक सवार आए दिन फिसल कर गिर रहे हैं और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सिंदुरिया गांव निवासी अवधेश पांडेय, लल्ली मिश्रा, बब्बू पांडेय आदि ने बताया कि उन लोगों के द्वारा कई बार जिम्मेदार लोगों तक इस सड़क को ठीक करने की बात की गई, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बताया कि इसी मार्ग से कुड़ारी देवी स्थित धाम जो कि जिले का प्रसिद्ध देवी धाम माना जाता है, लोगों का आना-जाना होता है। सड़क जर्जर होने के कारण कई बार इस मार्ग पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। बावजूद इसके जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इस सड़क का सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें