मुगलसराय को हराकर चोपन फाइनल में पहुंची
Sonbhadra News - दुद्धी के टीसीडी खेल मैदान में चोपन ने मुगलसराय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। साहिल को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। चोपन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए, जबकि मुगलसराय 166 रन पर ऑल आउट हो गई।...
विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी के टीसीडी खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चोपन ने मुगलसराय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चोपन के खिलाफ साहिल को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। बुधवार को चोपन और दुद्धी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता में चोपन के कप्तान प्रभात ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। उद्घाटक बल्लेबाज साहिल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 32 गेंद पर आठ छक्के और एक चौका की मदद से सर्वाधिक 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि निर्भय ने तीन छक्का एक चौके की मदद से 32, सारांश ने दो छक्का एक चौका की मदद से 27 व यशस्वी ने एक छक्का एक चौके की मदद से 22 रन बनाए। मुगलसराय टीम के गेंदबाजों में प्रतीक ने अपने निर्धारित चार ओवरों के कोटे में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा विनोद व अजमत को दो-दो विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुगलसराय की टीम 18.01 ओवर में 166 रन बनाते-बनाते ऑल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज सचिन ने मात्र 24 गेंदों पर पांच छक्का चार चौकों की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक एक छक्का दो चौके की मदद से 22 और शुभम ने दो छक्का दो चौके की मदद से 21 रन बनाए। चोपन के गेंदबाजों में प्रवेश ने अपने निर्धारित चार ओवरों के कोटे में 33 रन देखकर तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा रोशन व कार्तिक ने दो-दो विकेट हासिल किया। इस प्रकार चोपन 50 रनों से पीडीडीयू नगर रेलवे को हराकर फाइनल खेलने की हकदार हो गई। मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले चोपन के खिलाड़ी साहिल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीएचसी दुद्धी के अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी उन्हें पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व रजत राज रहे। कमेंट्री सुनील जायसवाल व सलीम खान ने किया। स्कोरिंग राजू शर्मा तथा निशांत मोहन ने किया। फाइनल मैच बुधवार को मेजबान दुद्धी व चोपन के बीच खेला जाएगा।
अंबेडकर स्टेडियम में चल रहे जिला सोनभद्र क्रिकेट एसोसिएशन सोनभद्र क्रिकेट लीग मैच में मंगलवार को डीसीए ई तथा डीसीए डी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर डीसीए ई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 22.4 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 124 रन बनाया। सर्वाधिक विंदेश ने 31 रन बनाए। डीसीए डी के गेंदबाज आयुष ने 5 व आर्यंत ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए डी की टीम ने 24 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डीसीए डी ने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। यह मैच डीसीए डी ने 6 विकेटों से जीत लिया। डीसीए डी के आयुष वर्मा को 5 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। मैच में निर्णायक रंजन भारती व सूरज रहे। इस मौके पर हिमांशु कुशवाहा, अजीज खान, अमरजीत मित्रा, शिवम, विंदेश, अनिल, जैनुल आब्दीन, इमरान अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।