Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रChild Welfare Committee Meeting Strategies for Street Children Protection

फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों का सर्वे कर किया जाएगा पुनर्वासन

बाल कल्याण समिति की बैठक में फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए रणनीतियाँ बनाई गईं। समिति ने बच्चों की संख्या के आंकलन और पुनर्वासन के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया। सभी बच्चों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 23 Nov 2024 09:34 PM
share Share

बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चंदेल व रंजना चौबे की अध्यक्षता में शनिवार को बाल कल्याण समिति कार्यालय विकास भवन में बैठक हुई। इस दौरान फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को चिन्हांकन के लिए रणनीति बनाई गई। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक एवं गायत्री दुबे ने कहा कि सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के सर्वे कराकर उनकी संख्या का आंकलन तथा उनके पुनर्वासन के लिए उन पर आने वाले व्यभार का मूल्यांकन किए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार किया जाना हैं। ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि सड़क/फुटपाथ जैसी परिस्थितियों में रहने वाले ऐसे सभी बच्चों का सर्वे कराकर वास्तविक डाटा को बाल स्वराज पोर्टल पर अपडेट कराया जाएगा। साथ ही उन सभी बच्चों को योजना के अंतर्गत पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभांवित कराया जाएगा। चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से केसवर्कर सीमा शर्मा एवं सुधा गिरी ने बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण तथा विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (1098) पर काल करके जानकारी लिया जा सकता है। समिति के सदस्य की तरफ से सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि चिन्हित बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें