बच्चे की इंजेक्शन लगाने से मौत मामले में केस दर्ज
Sonbhadra News - सोनभद्र/बीजपुर, हिन्दुस्तान टीम। बीजपुर के पिंडारी के मनरहवा टोले में इंजेक्शन लगाने से बच्चे
सोनभद्र/बीजपुर, हिन्दुस्तान टीम। बीजपुर के पिंडारी के मनरहवा टोले में इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत मामले को जिलाधिकारी से संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीम गठित कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
बीजपुर के पिंडारी गांव के मनरहवा टोले में गुरुवार को अभिषेक पुत्र अशोक की झोलाछाप के जबर्दस्ती इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। इस मामले को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गंभीरता से लिया। डीएम के निर्देश पर शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमा ने डॉ कीर्ति आजाद बिन्द नोडल अधिकारी पंजीयन की अध्यक्षता में टीम गठित किया। नोडल अधिकारी मुकेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीजपुर ने मौके पर निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मौके पर ताला बंद पाया गया। तथाकथित चिकित्सक महेश कुमार शर्मा मौके पर नहीं मिला। कमरे को तत्काल सीज करते हुए सम्बन्धित थानाध्यक्ष को चिकित्सक महेश कुमार पुत्र कान्ताराम ग्राम महरीकला के विरूद्ध बीजपुर में अवैध चिकित्सा कार्य किये जाने व बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, बिना पंजीयन व बिना डिग्री के कार्य करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष बीजपुर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चे की इंजेक्शन लगाने से मौत मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।