Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCelebration of Sant Ravidas Jayanti in Kusmaha by Bahujan Samaj Party

संत रविदास के आदर्शों पर चलने का लें संकल्प

Sonbhadra News - म्योरपुर के ग्राम पंचायत कुसमहा में रविवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर इंदु चौधरी ने संत रविदास के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उनकी रचनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 17 Feb 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
संत रविदास के आदर्शों पर चलने का लें संकल्प

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसमहा में रविवार की शाम बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई। वहीं संत शिरोमणि रविदासजी के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रोफेसर इंदु चौधरी ने कहा कि हमें संत शिरोमणि रविदास के आदर्शों पर चलने पर ही सम्मान, अधिकार और न्याय मिलेगा। उन्होंने रविदास जी के कई दोहे और उनकी रचनाओं को रखा जैसे मन चंगा तो कठौती में गंगा का उदाहरण देकर मंच को संबोधित किया। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की नेता बहन कुमारी मायावती के सरकार में किए गए अनेक योजनाओं को बताया। संजय कुमार गोड धुर्वे ने कहा कि हमें सभी के दुख सुखों में बढ़कर के भाग लेना चाहिए और समाज में भाईचारा स्थापित करना चाहिए। संचालन दुद्धी विधानसभा के प्रभारी बाबूराम प्रजापति ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी सुबोध राम, मंडल प्रभारी रामविचार गौतम, देवसाय उरेती, जिला उपाध्यक्ष सेकरार अहमद, पूजा कुमारी ग्राम प्रधान नधिरा, संदीप कुमार भारती, राजू गुप्ता, मोहम्मद वकील, रंजीत जायसवाल, सत्यनारायण यादव, रामजीत, धर्मेंद्र कुमार, मुखदेव, हरेकृष्णा गौतम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें