Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCelebrating Miner Appreciation Day at NCL Stadium in Singrauli

ऊर्जा राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का आधार-बी साईराम

Sonbhadra News - एनसीएल स्टेडियम, सिंगरौली में खनिक अभिनंदन दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीएमडी बी. साईराम ने कहा कि ऊर्जा राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का आधार है। इस अवसर पर उत्कृष्ट परियोजनाओं एवं कर्मियों को सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 2 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
ऊर्जा राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का आधार-बी साईराम

अनपरा,संवाददाता।एनसीएल में गुरुवार की शाम एनसीएल स्टेडियम, सिंगरौली में खनिक अभिनंदन दिवस धूमधाम से मनाया गया।सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि ऊर्जा राष्ट्र कीआर्थिक प्रगति का आधार है। कार्य एवं कर्मी के सम्मान के सूत्र के साथ कार्य करते हुए विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार ,निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ,निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक ,निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह ने भी सभी कार्मिकों को मई दिवस की शुभकामनाएं दी। एनसीएल की उत्कृष्ट परियोजनाओं एवं कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।अतिथियों

का स्वागत महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (कार्मिक) राजेश चौधरी ने किया। मोहम्म्द दानिश के गायन से झूमें कोयला कामगार खनिक अभिनंदन दिवस 2025 के अवसर पर सिंगरौली स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इंडियन आईडल एवं द वॉइस इंडिया से मशहूर गायक मोहम्म्द दानिश एवं उनकी टीम ने अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें