एक माह के अवकाश पर गये मुख्य सतर्कता अधिकारी
Sonbhadra News - एनसीएल में स्पेयर्स पार्ट्स खरीद की कथित धांधली में सीबीआई की छापेमारी के बाद कोयला मंत्रालय हरकत में आया। मुख्य सतर्कता अधिकारी रविन्द्र प्रसाद लम्बे अवकाश पर चले गए और उनकी जगह पंकज कुमार को...
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में स्पेयर्स पार्ट्स खरीद की कथित धांधली में बीते 17अगस्त को सीबीआई की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में सीएमडी के पीएस समेत कई गिरफ्तारियों के बाद कोयला मंत्रालय भी हरकत में आया है। छापेमारी के बाद से ही गायब चल रहे मुख्य सतर्कता अधिकारी एनसीएल सिंगरौली रविन्द्र प्रसाद लम्बे अवकाश पर चले गये है। उनके स्थान पर मुख्य सतर्कता अधिकारी सीसीएल पंकज कुमार को एनसीएल के सीवीओ का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। गुुरुवार को कोल इंडिया प्रबन्धन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये है। 21 अगस्त से एक माह तक वह एनसीएल सीवीओ कार्यालय की वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का निवर्हन करेंगे। इस बीच सीबीआई की विशेष अदालत जबलपुर ने मामले मे गिरफ्तार ं बिचौलिया ठेकेदार संगम इंजीनियारिंग के रवि शंकर सिंह की जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक न्यायालय ने इस मामले में कड़ी टिप्पड़ी करते हुए जमानत देने से फिलहाल इंकार कर दिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।