पशु तस्करी मामले में 15 के खिलाफ केस, तीन गिरफ्तार
Sonbhadra News - रायपुर पुलिस ने मंगलवार को पिकअप में लदे 11 पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार दो तस्करों सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...
रायपुर पुलिस ने मंगलवार को पिकअप में लदे 11 पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार दो तस्करों सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। रायपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को तस्करी के लिए पिकअप में लाद कर ले जाए जा रहे 11 पशुओं के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। बुधवार को इस मामले में गिरफ्तार दो पशु तस्करों सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें सप्लायर, लोकेशन देने वाले, ड्राइवर, गाड़ी के मालिक तथा बिक्री करने वाले शामिल हैं। आरोपितों में छह बिहार, चार करमा, दो रायपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। तीन लोगों को इस मामले में अब तक गिरफ्तार कर चालान किया जा चुका है। शेष अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। चर्चा है कि पुलिस ने मंगलवार की रात को जब पशुओं से लदी पिकअप को रोका तो भागनें में एक ड्राइवर का भी पैर टूट गया है। दोनों तस्कर जिन्हें गिरफ्तार किया गया है एक ने 12 बोर के तमंचे से एक कांस्टेबल के ऊपर फायर किया था। बचनें के चक्कर में कांस्टेबल पहाड़ी से छलांग लगाई थी जिससे वह घायल हो गए। बावजूद इसके चार पशुओं से लदी पिकअप बिहार सीमा में प्रवेश कर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।