कैम्पस सलेक्शन में 60 छात्र-छात्राएं चयनित
Sonbhadra News - बभनी के जनता महाविद्यालय में शुक्रवार को कैम्पस सलेक्शन हुआ, जिसमें 60 छात्रों का चयन किया गया। नवरुना भारत प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों के लिए प्लेसमेंट कराया। 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, आइटीआइ और...
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जनता महाविद्यालय में शुक्रवार विद्यार्थियों का कैम्पस सलेक्शन हुआ। कैम्पस में जनता महाविद्यालय के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रीय प्रतिभागी भी सम्मिलित हुए। इस दौरन 60 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। जनता महाविद्यालय के स्किल सेंटर विभाग मे नवरुना भारत प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से छात्रों के लिए प्लेसमेंट कराया गया। इसमें कुल 60 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। बभनी के जनता महाविद्यालय में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, आइटीआइ, पालिटेक्निक पास युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। चयनित सभी छात्र-छात्राएं नोएडा जाकर अपने-अपने कार्यालय में योगदान देंगे। इनको पैकेज व अलाउंस सहित सारी सुविधाएं भी मिलेगी। साक्षात्कार में सुशील पांडेय नवरना कम्पनी रिक्रूमेन्ट के रूप में मौजूद रहे। इस कैम्पस से सलेक्ट युवक युवती न्यू हाइलैंड्स टैक्टर, स्पार्क मिन्ट कार्पोरेशन, डब्लूएचडी प्लांट में कार्य करेंगे। प्राचार्य डा अमर देव पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय परिवार लगातार पिछले कई महीनों से यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट सेल गठित कर उन्हें जॉब प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस मौके पर संजीत कुमार, नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।