बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र में एक जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई विश्वनाथ सिंह ने छोटे भाई राम प्रसाद सिंह की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार को हुई, जब दोनों भाईयों के बीच संपत्ति को लेकर बहस हुई।...
सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौरहवा में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। मोरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धौरहवा ग्राम के 75 वर्षीय निवासी संपत सिंह के चार पुत्र के बीच पिता ने संपत्ति का विभाजन कर सभी के हिस्से में चार-चार एकड़ की जमीन कर दी थी और अपने लिए मात्र 3 एकड़ भूमि शेष रखी थी। पिता संपत सिंह अपने बड़े पुत्र विश्वनाथ सिंह को छोड़ तीसरे पुत्र राम प्रसाद सिंह गोड़ के साथ रहा करता था।राम प्रसाद सिंह ही पिता का खाना पीना एवं सेवा किया करता था। पिता की तीन एकड़ बची हुई भूमि को भी राम प्रसाद सिंह को दिए जाने से आशांकित विश्वनाथ बीते 1 नवंबर की शाम अपने पिता संपत सिंह से पासबुक एवं अन्य दस्तावेज मांगने गया था। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो ही रही थी, वहां रामप्रसाद पहुंच गया और देखते-देखते इस मामले रामप्रसाद और विश्वनाथ में मारपीट शुरू हो गई परिजनों के मुताबिक आरोपी विश्वनाथ सिंह ने रामप्रसाद की गर्दन मरोड़ दी जिससे वह अचेत होकर गिर गया। उसे जिला मुख्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।