Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रBrother-in-law returning home after leaving brother-in-law 39 s death

जीजा को घर छोड़ लौट रहे साले की हादसे में मौत

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता जीजा को उसके घर छोड़ कर आ रहे एक युवक की सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 13 May 2021 05:51 PM
share Share

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता

जीजा को उसके घर छोड़ कर आ रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा देर रात को राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव के पास स्टेट हाइवे पर हुआ। बिना नंबर के बाइक होने के कारण रात में उसकी पहचान न हो सकी। गुरुवार को उसकी पहचान घरवालों ने की।

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में हुए हादसे में मरने वाला युवक शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलाओ गांव का निवासी थी। पुलिस के अनुसार बेलाओ गांव निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र विश्राम बुधवार देर शाम अपनी बाइक से अपने बहनोई को छोड़ने उनके घर करमा थाना क्षेत्र के खैरपुर गया था। वहां से वह देर रात को अपने गांव लौट रहा था। रात 11 बजे जब वह राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव के समीप पहुंचा तो एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। बताते हैं कि हादसे के बाद युवक की शिनाख्त नहीं होने से पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पहचान के लिए फोटो भेजा था। बृहस्पतिवार दोपहर बाद लोगों से मिली सूचना पर मृतक के परिजन बेलाओ गांव से जिला अस्पताल स्थित मर्चुरी पहुंचे और उसकी पहचान की। यहां परिजनों ने बताया कि राजेश के छोटे भाई का 10 तारीख को तिलक का समारोह था। उसी में शामिल होने के लिए उसके जीजा राम कैलाश आए हुए थे। उन्हें ही छोड़ने वह गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें