Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsBorder seal polling preparations

बार्डर सील,मतदान की तैयारियां मुक्कमल

Sonbhadra News - अनपरा। निज संवाददाता अनपरा-शक्तिनगर थाना क्षेत्रों की कुल 14 ग्राम सभाओं में होने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 28 April 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा। निज संवाददाता

अनपरा-शक्तिनगर थाना क्षेत्रों की कुल 14 ग्राम सभाओं में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी है। अनपरा में चार ग्रामसभाओं रणहोर,कुलडोमरी,जोगेंद्रा और पीपरी के मतदान को लेकर कुल 15 सेंटर और 35 बूथ बनाये गये है जिनमें पीपरी के दो सेंटर संवेदन शील रहेगें। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 143 मतदान कर्मी ड्यूटी पर रहेगे। किसी भी प्रकार का लालच या भयादोहन करने का कोई भी प्रयास होगा तो तत्काल मुकदमा लिख ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। चुनाव प्रक्रिया पर निगाह रखने के लिये चार मोबाइल सर्विलांस टीम रहेगी। हर बूथ पर सिपाही और गार्ड तैनात करा दिये गये है। शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पाटी का आना लगातार जारी था। शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कुल दस ग्राम सभाओं के लिये गुरुवार को मतदान होगा। इसके लिये 20 पोलिंग सेंटर और 74बूथ बनाये गये है। कुल 400 मतदान कर्मियों व पुलिस टीम ने कार्य सम्भाल लिया है। थानाध्यक्ष मिथलेश मिश्रा ने बताया कि सभी बूथों की जांच की जा चुकी है। तैयारियां मुक्कमल है। सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक चुनाव का मतदान होगा। इसी क्रम में पुलिस के सीओ पिपरी ने भी बूथों का निरीक्षण किया। बताया कि सिंगरौली से लगने वाले सभी बार्डर जैसे खनहना,दुद्धीचुआ,तेलगंवा आदि दोपहर से ही पूरी तरह सील करा दिये गये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें