Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsBlock Meeting Addresses Forest Rights Issues in Myorpur

गैर परंपरागत लोगों को भी मिले वनाधिकार के पट्टे

Sonbhadra News - म्योरपुर में रविवार को ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों और वन समिति के अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में वनाधिकार का पट्टा गैर परंपरागत निवासियों को देने की बात कही गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
गैर परंपरागत लोगों को भी मिले वनाधिकार के पट्टे

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड परिसर में स्थित सभागार में रविवार को ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों, ग्राम वन समिति के अध्यक्षों, सचिवों की बैठक की गई। इस दौरान गैर परंपरागत लोगों को भी वनाधिकार का पट्टा देने की बात कही गई। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से लगातार बताया जा रहा था कि वन विभाग की तरफ से उनके दावा वाली भूमि पर गड्ढा, सुरक्षा खाई खोद उन्हें उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इस समस्या के निराकरण के लिए यह बैठक बुलाई गई है। अधिकांश लोगों के यह आरोप थे कि सभी गांवों की दावा पत्रावली जमा है, बावजूद इसके कुछ गांवों के कुछ दवाकर्ताओं को ही पट्टे दिए गए है। वही गैर परंपरागत वन निवासियों की श्रेणी में आने वाले दवाकर्ताओं को एक भी पट्टा नहीं मिला है। इस संबंध में अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने वनाधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि समितियों की तरफ से सत्यापन की प्रक्रिया जो वन कर्मियों के मौजूदगी में की जानी थी वह सिर्फ समिति ने की। ईमानदारी व पारदर्शिता न होने से दावे उलझ गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी म्योरपुर ने सुझाव दिया कि ग्राम पंचायत बैठक कर सत्यापन के लिए समय निर्धारित कर वन विभाग को सूचित करें, ताकि वन विभाग सत्यापन में शामिल हो और वास्तविक जोत की भूमि सत्यापित कर सके। नायब तहसीलदार दुद्धी ओमप्रकाश सिंह ने इस कानून की जानकारी दी। इस मौके पर वन अधिकारी जरहा रमेश कुमार मौर्य, राजपति विश्वकर्मा, रामदयाल प्रजापति, दिनेश कुमार, सीताराम, प्रधान, अध्यक्ष सचिव मौजूद रहे। संचालन प्रेम चंद यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें