प्रभारी मंत्री ने सदर ब्लाक प्रमुख को किया सम्मानित
Sonbhadra News - दिल्ली विधानसभा के मंगोलपुरी सीट पर भाजपा की जीत पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अजीत रावत को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह जीत आम जनता की है, जिसमें कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की...
सोनभद्र, हिटी। दिल्ली विधानसभा के मंगोलपुरी सीट पर भाजपा की जीत पर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने मंगोलपुरी के प्रवासी बनाए गए सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत को सम्मानित किया। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि यह जीत आम जनमानस आम जनता की है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने कदम से कदम बढ़ाकर लोगों के बीच केंद्र और राज्य के कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए सभी उम्मीदवारों को विजयी बनवाया। इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, रमेश मिश्रा, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।