Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsBJP Discusses Budget for Economic Growth in Sonbhadra

बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र को किया गया फोकस-प्रभारी मंत्री

Sonbhadra News - सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को बजट पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष नंदलाल की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने केंद्रीय बजट को जन-जन के उत्थान और आत्मनिर्भर भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र को किया गया फोकस-प्रभारी मंत्री

सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शनिवार को पार्टी कार्यालय पर बजट पर चर्चा को लेकर जिलाध्यक्ष नंदलाल की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला प्रभारी अनलि सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट जन-जन के उत्थान, देश के विकास, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति अमृत काल की अभिव्यक्ति को पूर्ण करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बजट में आयकर नियमों मे छूट, नये संस्थानों के सृजन, शहरों के समृद्धि तथा आम आदमी की आय को बढ़ाने, सरकार की योजनाओं से गरीबों किसानों, महिलाओं, मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार ने बजट मे व्यवस्था बनाई है। जिससे लोगों की आय बढ़ेगी और जीवन स्तर उठेगा। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। जिससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत तथा विकास कार्य बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। योगी सरकार ने नौवां बजट शुक्रवार को पेश किया वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश सरकार के इतिहास के सबसे बड़ा 8 लाख 8 हजार 7 सौ छत्तीस करोड़ का बजट पेश किया। यह बजट गरीब अन्नदाता किसान युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता कर बजट पर चर्चा की। इस मौके पर सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश पटेल, पूर्व सांसद रामसकल जी, नरेन्द्र कुशवाहा, रमेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, अजीत रावत, उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दुबे, रंजना सिंह, अमरनाथ पटेल, शंम्भू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें