टीपर की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
Sonbhadra News - डाला। चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णों मंदिर के पास रविवार की सुबह टीपर के
डाला। चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णों मंदिर के पास रविवार की सुबह टीपर के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
बाइक सवार 28 वर्षीय अरविंद श्रीवास्तव पुत्र सर्वनाथ लाल श्रीवास्तव, निवासी गौरव नगर चोपन, अपने घर से डाला क्रसर क्षेत्र में काम करने जा रहा था। इस बीच टीपर चालक ने डाला से वैष्णों मंदिर के पास क्रसर प्लांट की तरफ जाने के लिए अचानक वाहन को मोड़ दिया। जिससे बाइक सवार चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र होकर और घटना की सूचना डाला पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने घायल को सीएचसी चोपन में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल अरविंद को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।