Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsBike Theft at Weekly Market in Shaktinagar Police Investigate with CCTV Footage

अमरुद बेचने आए दुकानदार की बाइक लेकर अज्ञात युवक हुआ फरार

Sonbhadra News - शक्तिनगर में बीना चौकी क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में एक दुकानदार की बाइक चोरी हो गई। घटना सोमवार शाम को हुई जब रमेश कुमार अपने बेटों के साथ अमरुद और साग बेचने आए थे। अज्ञात युवक ने पैसे न होने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 7 Jan 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on

शक्तिनगर, हिटी। शक्तिनगर थाना अंतर्गत बीना चौकी क्षेत्र के आवासीय परिसर में लगे साप्ताहिक बाजार से एक दुकानदार की बाइक लेकर अज्ञात युवक फरार हों गया। घटना सोमवार शाम लगभग पौने पांच बजे की बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हाइवे बीना बस स्टैंड पर लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जाँच शुरू कर दिया है।

बाइक मालिक रमेश कुमार निवासी बिरनबहरा पोस्ट- खजुरा, कुलडोमरी अनपरा ने बीना पुलिस कों दिए तहरीर मे बताया की अपने बड़े बेटे संतोष व छोटा बेटा लालबाबू के साथ बीना साप्ताहिक बाजार में अमरुद व साग बेचने आया था। किसी काम से रमेश अपने दोनों पुत्रों कों दुकान की जिम्मेदारी देकर किसी काम से अनपरा चला गया। शाम लगभग पौने पांच बजे एक अज्ञात युवक दुकान पर आकर पुत्रों से अमरुद व साग लिया। छुट्टे पैसे न होने का बहाना बनाकर होरो स्प्लेंडर प्लस की चाभी मांगा, बड़े पुत्र ने अज्ञात युवक कों बाइक की चाभी दे दिया। कुछ देर बाद जालसाजी कर 300 रुपये भी बड़े पुत्र से लेकर बाइक से फरार हों गया। कुछ समय बाद ज़ब बाइक नहीं आयी तो आस पास खोजबीन के साथ डायल 112 पुलिस कों सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें