बैंक मैनेजर की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
Sonbhadra News - प्रयागराज में इलाहाबाद बैंक बांका के मैनेजर की हत्या के विरोध में बैंक कर्मियों ने शुक्रवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उन्होंने मृत आत्मा की...
प्रयागराज में इलाहाबाद बैंक बांका के मैनेजर की हत्या के विरोध में बैंक कर्मियों ने शुक्रवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए कामना भी की। कैंडल मार्च के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक बताया कि इलाहाबाद बैंक के शाखा बांका जलालपुर जिला प्रयागराज के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार दोहरे की हत्या बैंक शाखा से एक किमी दूर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा कर दी गयी और मौके से पल्सर बाइक से फरार हो गए। बैंक कर्मियों ने घटना का विरोध करते हुए जताते हुए शुक्रवार की देर शाम दुद्धी कस्बे के समस्त बैंक कर्मचारियों ने टाउन क्लब मैदान से लेकर संकट मोचन मंदिर तक पैदल कैंडल मार्च निकाला और शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर कोतवाली प्रभारी दुद्धी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी बैंक के अंदर बाहर आने जाने वाले लोगों पर सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान रखे जाने की मांग की। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर वैभव सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश, अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।