Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsBank employees took out candle march against murder of Bank Manager

बैंक मैनेजर की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

Sonbhadra News - प्रयागराज में इलाहाबाद बैंक बांका के मैनेजर की हत्या के विरोध में बैंक कर्मियों ने शुक्रवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उन्होंने मृत आत्मा की...

हिन्दुस्तान टीम सोनभद्रSat, 20 July 2019 11:45 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में इलाहाबाद बैंक बांका के मैनेजर की हत्या के विरोध में बैंक कर्मियों ने शुक्रवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए कामना भी की। कैंडल मार्च के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक बताया कि इलाहाबाद बैंक के शाखा बांका जलालपुर जिला प्रयागराज के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार दोहरे की हत्या बैंक शाखा से एक किमी दूर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा कर दी गयी और मौके से पल्सर बाइक से फरार हो गए। बैंक कर्मियों ने घटना का विरोध करते हुए जताते हुए शुक्रवार की देर शाम दुद्धी कस्बे के समस्त बैंक कर्मचारियों ने टाउन क्लब मैदान से लेकर संकट मोचन मंदिर तक पैदल कैंडल मार्च निकाला और शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर कोतवाली प्रभारी दुद्धी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी बैंक के अंदर बाहर आने जाने वाले लोगों पर सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान रखे जाने की मांग की। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर वैभव सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश, अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें