अनपरा नगर पंचायत में तीन दिवसीय विशेष कैम्प
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए 25 से 27 नवम्बर तक अनपरा में पंजीकरण कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगा। स्थानीय...
अनपरा,संवाददाता। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत, 70 साल या उससे ज़्यादा उम्र के सभी बुज़ुर्गों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा को हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से जारी है। योजना का लाभ सभी बुजुर्गो तक पहुंचे इसके लिए नगर पंचायत अनपरा कार्यालय में उनका पंजीयन आयुष्मान भारत योजना के तहत आगामी 25 से 27 नवम्बर तक तीन दिवसीय कैम्प लगा कर किया जायेगा। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनन्द ने इसकी मांग जिलाधिकारी को पत्र लिख कर बीते 12 नवम्बर को की थी। बताया कि उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए बीस नवम्बर को मुख्य चिकित्साधिकारी ने आयुष्मान योजना का कार्ड निर्गत कराने को विशेष कैम्प लगाने का निर्देश दिया है। क्षेत्र में भारी संख्या में ऐसे बुजुर्ग है जो इस योजना से वंचित है उन्हे इसका लाभ मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।