Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAnpara Power Plant s 500 MW Unit Shuts Down Due to Technical Issues

अनपरा की पांचवीं इकाई से उत्पादन बंद

Sonbhadra News - अनपरा बिजलीघर की 500 मेगावाट क्षमता की पांचवीं इकाई 11 फरवरी को तकनीकी कारणों से बंद हो गई है। प्रबंधन ने 72 घंटे में पुन: उत्पादन की उम्मीद जताई है। इससे पहले, छठी इकाई और पहली इकाई भी अनुरक्षण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 11 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
अनपरा की पांचवीं इकाई से उत्पादन बंद

अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की पांचवीं इकाई से मंगलवार 11 फरवरी की सुबह 10:20 पर उत्पादन बंद हो गया है। तकनीकी कारणों से बंद हुई इकाई को 72 घंटे में पुन: उत्पादनरत कर लिए जाने की सम्भावना प्रबन्धन ने जतायी है। इससे पूर्व बिजलीघर की इतनी ही क्षमता की छठवीं इकाई बीते 10 नवम्बर से अनुरक्षण को लेकर बंद रहने और 210 मेगावाट की पहली इकाई को इसी सात फरवरी से अनुरक्षण पर बंद करने से बिजलीघर का उत्पादन एक बार फिर आधा रह गया है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक छठवीं इकाई से इसी सप्ताह में उत्पादन शुरू कर लिए जाने की सम्भावना है जबकि लैंको अनपरा सी की 11 जनवरी से अनुरक्षण कारणों से बंद 600 मेगावाट की दूसरी इकाई से भी इसी सप्ताह उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है जिसके बाद हालात सामान्य हो सकेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें