Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAnpara Power Plant s 500 MW Unit Restarts After Technical Issues Provides Relief Amid Heat

03 माह बाद 500 मेवा की छठवीं इकाई चालू

Sonbhadra News - अनपरा बिजलीघर की 500 मेगावाट क्षमता की छठी इकाई को 10 नवंबर के बाद तकनीकी खराबी के कारण बंद रहने के बाद 5 बजे सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया। अब प्रदेश को 1000 मेगावाट सस्ती बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 20 Feb 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
03 माह बाद  500 मेवा की छठवीं  इकाई चालू

अनपरा,संवाददाता। जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर से बंद चल रही अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठवीं इकाई को गुरुवार सुबह पांच बजे सफलता पूर्वक ग्रिड से सिंक्रोनाइज कर लिया गया। इस इकाई से लगभग पूर्ण क्षमता के साथ प्रदेश को बिजली पूर्ति शुरू होने लगी है। इस इकाई के जनरेटर स्टेटर तथा रोटर दोनो को बदलना पड़ा था।रोटर मेसर्स एनटीपीसी ,झज्जर से आने के बाद परियोजना प्रमुख इं जेपी कटियार तथा महाप्रबंधक डी परियोजना इं विजय बहादुर के नेतृत्व में डी परियोजना के अधिकारियों ने भेल के इं शोभन मलाना,इं अमित पाण्डेय,इं सूर्यबली,इं सुरेंद्र सिंह, इं विकास पांडेय आदि के साथ युद्ध स्तर पर कार्य कर इस इकाई के रिवाइवल का कार्य रिकॉर्ड कम समय में पूरा किया है। इससे पूर्व गत चार नवंबर से वार्षिक अनुरक्षण हेतु बंद की गई 500 मेगावाट की अनपरा ब ताप की पांचवीं इकाई भी इसी माह छह फरवरी से लगभग पूर्ण क्षमता से चलने लगी है।

मार्च की गर्मी शुरू होने से पूर्व बिजलीघरों की अनुरक्षण एवं तकनीकी कारणों से बंद चल रही इकाइयों को युद्ध स्तर पर कार्य कर चालू करने के निर्देश शीर्ष प्रबन्धन ने जारी किए हैं। इसी क्रम में लगभग तीन महीने से बंद चल रही 500 मेगावाट की दोनो इकाइयों के चालू हो जाने से निगम ने अब राहत की सांस ली है। इन दोनों इकाई के चालू होने के कारण भीषण गर्मी से पूर्व प्रदेश को 1000 मेगावाट सस्ती बिजली आपूर्ति होना शुरू हो गया है। छठवीं इकाई के लाइट अप के दौरान मुख्य महाप्रबंधक इं. जेपी कटियार,महाप्रबंधक 'द' इं विजय बहादुर चौधरी,अधीक्षण अभियंता इं वीके सिंह,इं प्रमोद कुमार,इं अजय अग्रवाल,इं गजेंद्र सिंह,इं चंद्र विजय,अधिशासी अभियंता इं एसके रजक,इं मनोज वर्मा, इं मनोज यादव, इं आरके सिंह,इं अशोक कुमार,सहायक अभियंता इं कुमार अभिषेक,इं मृदु रंजन श्रीवास्तव,इं सूर्य प्रताप सिंह,इं विश्वाश गौतम,इं अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें