पांचवीं-छठी इकाइयां माह अंत तक होंगी चालू
Sonbhadra News - अनपरा बिजलीघर ने पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इकाइयों की उपलब्धता, प्लांट लोड फैक्टर और तेल खपत में सुधार हुआ है। हालांकि, दो नई इकाइयों के रखरखाव के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है।...
अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर ने बिजली उत्पादन के प्रत्येक क्षेत्र में विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। नवम्बर तक इकाइयों की उपलब्धता,प्लांट लोड फैक्टर, विशिष्ट तेल खपत ,सहायक संयत्र खपत में पूर्व वर्ष की तुलना काफी सुधार हुआ है। बुधवार को विदेशी अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता में मुख्य महाप्रबन्धक इं जेपी कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत छ: नवम्बर से अनपरा बिजलीघर की 500 मेगावाट की पांचवीं और दस नवम्बर से इतनी ही क्षमता की छठवीं इकाइयों के अनुरक्षण के दौरान जनरेटर व एलपी टरबाइन में समस्या के कारण विद्युत गृह का उत्पादन प्रभावित हुआ है। ओईएम से स्पेयर्स शीघ्र मिलने की उम्मीद है जिसके बाद जनवरी अन्त तक दोनों इकाइयों से पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू हो जायेगा।
बिजलीघर की राख के निस्तारण को एनसीइएल की बंद गोरबी खदान का पिट-3 अनपरा को मिला है। एमपीपीसीबी से 11 केवी की लाइन ली जा चुकी है। लगभग दो माह में वहां राख भरने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। बताया कि अनपरा ऐश डाइक का पांच मीटर अंतिम उच्चीकरण भी होना है। इस पर शीघ्र कार्य शुरू होगा। टेंडर प्रक्रिया जारी है।
कोयले का सड़क परिवहन बंद कर दिया गया है। एमजीआर से कोयला आपूर्ति बढ़ाने के गम्भीर प्रयास जारी है। चालू वित्त वर्ष में परियोजना को 40 वैगन की आपूर्ति सुनिश्चित होने की उम्मीद है। एमजीआर का मुक्कमल अनुरक्षण कराया जा रहा है जिसमें तारापुर से कौवानाला के बीच तीनों ब्रिज पर स्लीपर चेंज कराने के साथ ही क्रासिंग प्वाइँट चेंज करना और ट्रैक पर स्टोन ब्लास्ट का काम हो चुका है। बिजलीघर में आठ लाख टन कोयला स्टाक है जो आगामी गर्मियों तक और बढ़ने की सम्भावना है। प्रेस वार्ता के दौरान जीएम प्रशासन निखिल चतुर्वेदी , जीएम एटीपीएस दूधनाथ यादव,जीएम डीटीपीएस विजय बहादुर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अभियन्ता इं गौतम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।