Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रAnpara Police Seizes Illegal Firecrackers Worth 3 5 Lakh During Diwali Crackdown

लाखों रुपये के पकड़े अवैध पटाखे

अनपरा पुलिस ने शुक्रवार को अनपरा बाजार से 3.5 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए। दीपावली के अवसर पर अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान चलाते हुए, पुलिस ने व्यापारी त्रिलोकी चंद सिंगला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 25 Oct 2024 06:26 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने शुक्रवार को अनपरा बाजार से लाखो का अवैध पटाखा बरामद किया है। दीपावली के अवसर पर अवैध पटाखों की बिक्री,भण्डारण और निर्माण के खिलाफ सख्त रुख दिखाते हुए अनपरा बाजार में पुलिस ने अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह को मुखबिर से इस बाबत सूचना मिली।तत्काल अनपरा बाजार के एक व्यापारी के यहां छापा मारकर गोदाम से अवैध पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया है जिसमें बुलेट बम,मशाल, फुलझड़ी, पेड़ बम और चॉकलेट बम जैसे खतरनाक पटाखे शामिल है l चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व पिपरी के क्षेत्रधिकारी अमित कुमार के दिशा निर्देशन मे अवैध पटाखों की बिक्री और निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है l अवैध भंडारण के आरोपी त्रिलोकी चंद सिंगला के खिलाफ कार्रवाई की गई है l पकड़े गए पटाखा की क़ीमत साढ़े तीन लाख रूपये बतायी गयी है l पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध पटाखा भंडारण करने वालो मे हड़कंप मच गया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें