Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रAnpara Nagar Panchayat Board Approves Crores Worth Development Projects

करोङों के विकास कार्यो को मिली हरी झण्डी

अनपरा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करोड़ों के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में टैक्स वसूली, स्वच्छता और विकास कार्यों पर चर्चा हुई। सभासदों ने आगामी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 28 Aug 2024 04:31 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत बोर्ड की लम्बे समय से टल रही बैठक बुधवार पूर्वान्ह कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले करोड़ों के विकास कार्यो को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में 21 सभासद उपस्थित थे। वर्ष 2023 मे नये बोर्ड के गठन के बाद यह तीसरी बोर्ड बैठक चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के संचालन में आहूत की गई। इस बैठक में आम सहमति से करोडों रुपये के कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।बैठक में नगर पंचायत द्वारा टैक्स वसूली ,नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता एवं विकास कार्यों के एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर बैठक में विचार किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत की आय बढ़ाने, संचारी रोग की रोकथाम तथा आगामी त्योहार पर विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन, जल संचयन व पेयजल व्यवस्था को लेकर सभासदों ने अपने विचार रखे और उन पर कार्रवाई का खाका तैयार किया गया है। दुर्गापूजा एवं दशहरा व अन्य त्योहारों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अनपरा नगर पंचायत के सभासद व गणेश तिवारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख