Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAnnual Celebration Abhyuday at Composite School Vishundhari Highlights Cultural Performances

बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

Sonbhadra News - घोरावल में कम्पोजिट विद्यालय विसुंधरी में शनिवार को वार्षिकोत्सव अभ्युदय का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम राजेश सिंह और विशिष्ट अतिथि बीएसए मुकुल आनन्द पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय विसुंधरी में शनिवार को वार्षिकोत्सव अभ्युदय का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पांडेय, बीईओ अशोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना लोहा मनवाया। सभी लोगों ने बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। दिव्य कुम्भ-महाकुम्भ, रानी लक्ष्मीबाई का वृत्तिचित्र, बहुत ज्यादा सराहा गया। मुख्य अतिथि एसडीएम घोरावल ने मार्च तक बच्चों के खेलकूद क लिए जमीन विद्यालय को देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि बीएसए ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय प्रतिमान है हम सभी के लिए, हम इसका उदाहरण अन्य जगह दे सकते हैं। डीसी ट्रेनिंग ने कहा कि बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने मन मोह लिया। इस मौके पर संजय मिश्रा, विनोद कुमार, अखिलेश, धर्मराज, मिथिलेश, कंचन, वर्तिका, अमृता आदि रहे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक शशि त्रिपाठी व संचालन एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें