ऊंची कूद में अमन व पूनम ने मारी बाजी
Sonbhadra News - भाऊराव देवरस पीजी कालेज के तत्वावधान में कस्बा स्थित रामलीला मैदान परिसर में रविवार जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में दुद्धी के अमन मिश्रा व विण्ढमगंज की पूनम...
भाऊराव देवरस पीजी कालेज के तत्वावधान में कस्बा स्थित रामलीला मैदान परिसर में रविवार जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में दुद्धी के अमन मिश्रा व विण्ढमगंज की पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में कुमारी पूजा प्रथम रही। 600 मीटर में पूनम कुमारी को पहला स्थान मिला। वहीं अन्तर जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान विंढमगंज विद्यालय को प्राप्त हुआ। जबकि कुदरी की सोनी कुमारी 50 और 100 मीटर में प्रथम स्थान पर रही। 200 मीटर में कुमारी प्रमिला व ऊंची कूद में रामाशंकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय रैंकिंग में तृतीय स्थान कुदरी विद्यालय को प्राप्त हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि पीजी कालेज के हिंदी के प्रवक्ता डॉ रामजीत यादव ने कहा कि खेलकूद से बच्चों के सर्वांगीण विकास होता है। खेलकूद से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ ही साथ मानसिक विकास भी होता है। अध्यक्षता डॉ राजकिशोर सिंह ने की। जिला संचालक श्यामजी सिंह एडवोकेट ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। अंत में खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर आरएसएस के जिलाप्रचारक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी, दिलीप विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, रामसुन्दर, दिव्या, अंजू, मानती, आकांक्षा, काजल, बबिता, श्याम बिहारी, बालचंद जायसवाल, डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया, सुबोध जायसवाल, मनोज पांडेय, राजू सौरभ, हंस लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।