Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAllegations of Corruption in Pipri Municipality Councilor Demands Investigation

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर ले लिया लाखों का टेंडर

Sonbhadra News - रेणुकूट के पिपरी नगर पंचायत के सभासद शुभम यादव ने नगर पंचायत में अनियमितताओं के संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। उन्होंने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के माध्यम से लाखों रुपये के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर ले लिया लाखों का टेंडर

रेणुकूट। हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी नगर पंचायत के एक सभासद ने नगर पंचायत में हो रही अनियमितता के संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। उन्होंने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर लाखों रुपये के टेंडर लेने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत प्रशासन ने शिकायत की जांच भी शुरु करा दी है। पिपरी नगर पंचायत के वार्ड छह से सभासद शुभम यादव ने शिकायत की है कि बीते वर्ष 1 अक्टूबर को नगर पंचायत द्वारा नौ कार्यों के लिए ई निविदा निकाली गई थी, जिसमें एक फर्म द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया। इसकी शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार लोगों द्वारा अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कई बार शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे शिकायत की गई फर्म के मालिक के द्वारा अपने गुर्गों से जान से मारने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उक्त फर्म द्वारा अब तक करोड़ों के कार्य के लिए फर्जी कागजात लगाकर बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। सभासद ने उक्त मामले की जांच जनपद के बाहर के अधिकारियों से कराने की मांग की है। इस संबंध में जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भोलानाथ सिंह कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी शिकायत हुई है और जांच के लिए संबंधित विभाग के अनुभवी कर्मी द्वारा सभी कार्यों की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें